कल है सावन का पहला सोमवार, शिव मंदिरों में जुटेगी श्रद्धालुओं की भीड़

बीकानेर। श्रावण मास शुरू होने के साथ ही शहर में शिवालयों में सजावट शुरू हो गई है। वहीं शिवालयों में शिव भक्तों की ओर से रुद्रपाठ के साथ रुद्राभिषेक होने लगे हैं।
कल सावन का पहला सोमवार है। जिसे लेकर शिव मंदिरों में तैयारियां की जा रही हैं।
सावन के पहले सोमवार को शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव, गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर महादेव, रेलवे वर्कशॉप के पीछे मारकंडेश्वर महादेव, देवीकुंड सागर स्थित डूंगरेश्वर महादेव, नगर निगम के सामने स्थित कोटेश्वर महादेव, प्रेमजी पॉइंट स्थित मुक्तेश्वर महादेव, हर्षोलाव स्थित अमरेश्वर महादेव, सूरसागर के पास बारह महादेव सहित शहर के अन्य शिव मंदिरों में सोमवार अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी। हालांकि सावन मास के पहले दिन से ही शिवालयों में शिव भक्तों का जुटना शुरू हो गया था लेकिन सावन में सोमवार का दिन विशेष महत्व रखता है, इसलिए कल शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होगी। इसी को देखते हुए शिव मंदिरों में तैयारियां की जा रही हैं।