जयपुर। राजधानी जयपुर सहित पांच शहरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई हुई। इस दौरान यह कार्रवाई इनकम टैक्स ने उन लोगों पर की है, जो टैक्स बचाने के नाम पर फर्जी दांवे कर छूट लेने के लिए जालसाजी कर रहे थे। आईटी डिपार्टमेंट की यह कार्रवाई राजस्थान नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में एक साथ 150 जगहों पर की गई। इस दौरान जयपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ समेत स्थानों पर टैक्स प्रेपरेशन एजेंट के यहां इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस दौरान आईटी डिपार्टमेंट में दलालों और टैक्स प्रेपरेशन के यहां छापा मारा है, जो इनकम टैक्स रिटर्न भरने के दौरान सरकारी कर्मचारी, MNC, पीएसयू, निजी कंपनियों और शिक्षकों को टैक्स छूट दिलाने के नाम पर फर्जी दावा कर रहे थे। इस दौरान यह भी सामने आया है की राजनीतिक पार्टियों का डोनेशन दिखाकर आयकर अधिनियम की धारा 80 GGC के तहत टैक्स में छूट ली गई। जिन्हें फर्जी तरीके से अंजाम दिया गया। इस दौरान आईटी डिपार्टमेंट के अपने डाटा एनालिटिक्स सिस्टम के जरिए सामने आया कि इस तरह की बड़ी संख्या में फर्जी जानकारियां देकर रिटर्न भरी गई। जिसके जरिए इनकम टैक्स की छूट की धाराओं का दुरुपयोग किया गया।
आईटी डिपार्टमेंट के डाटा एनालिटिक्स सिस्टम के जरिए जब यह खुलासा हुआ तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए। इसके बाद आईटी विभाग ने राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में नए राज्यों के 150 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, जहां लगातार दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि जांच में यह मामला और बड़ा सामने आ सकता है।
इधर, आईटी डिपार्टमेंट की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान विभिन्न ठिकानों से डिजिटल डिवाइस बरामद हुए। इन आईटी डिपार्मेंट ने जांच के लिए भेजा है। इस दौरान सम्भावना है कि डिजिटल डिवाइस की जांच के बाद कई हैरान करने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि टैक्स छूट के लिए बनाए गए बोगस क्लेम किसी संगठित नेटवर्क के जरिए फाइल किया जा रहे थे।