बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा अभियान के तहत आज डीएसटी और श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने एक युवक से अवैध पिस्टल बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

 

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी युवक लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित है। आरोपी युवक श्रीडूंगरगढ़ में वार्ड 24 का रहने वाला है। आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

इन्होंने की कार्रवाई

डीएसटी के सब इंस्पेक्टर रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल महावीरसिंह, हैड कांस्टेबल कानदान, कांस्टेबल लखविंदरसिंह, कांस्टेबल करणपालसिंह, कांस्टेबल गणेशाराम, कांस्टेबल राजेंद्रकुमार, श्रीडूंगरगढ़ थाना के ASI सुरेशकुमार, कांस्टेबल इंद्रचंद, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल रामनिवास।