366 पुलिसकर्मियों की 75 टीमों ने की कार्रवाई
बीकानेर। जिले में आज रेंज महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर सौरभ तिवाडी और कैलाशसिहं सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के सुपरविजन में एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेन्स के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि बीकानेर पुलिस की 366 पुलिस बल की 75 टीमों द्वारा 397 स्थानों पर दबिश देकर चैकिंग की गई। इस दौरान पांचू थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (Ndps act) के तहत 1 अभियोग दर्ज कर 19.765 Kg डोडा पोस्त मय परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार जब्त कर आरोपी रामकिशोर निवासी सांईसर को गिरफ्तार किया गया।
अभियान के दौरान 17 स्थाई वारंटी व 06 अजमानतीय प्रकरणों में एवं 26 व्यक्तियों को धारा 170 bnss के तहत गिरफ्तार किया गया।