बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की बीकानेर टीम ने कोर्ट में लोक अभियोजक (पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर) को ट्रैप किया है। बताया जा रहा है कि एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला न्यायालय परिसर में SC-ST स्पेशल कोर्ट के पीपी जगदीश कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया है।

यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-एसीबी आशीष कुमार के निर्देशन में सीआई इन्द्र कुमार और उनकी टीम ने की है।
एसीबी के मुताबिक, परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी कि पीपी जगदीश कुमार एक केस में मदद करने के एवज में 1000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। वहीं एसीबी ने पीपी जगदीश कुमार के खिलाफ शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें 500 रुपये पहले रिश्वत के पैसे ले चुका था। आज कोर्ट पहुंच के परिवादी से जैसे ही 500 रुपये की रिश्वत ली वैसे ही एसीबी ने पीपी जगदीश कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया।

एसीबी के ट्रैप में फंसने के बाद रिश्वत की राशि को छिपाने की नीयत से आरोपी पीपी जगदीश कुमार ने नोटों को मुंह में चबाने की कोशिश की, लेकिन एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। अब पीपी जगदीश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।