एनडीपीएस मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार, 25 किलो डोडा – पोस्त, 294 ग्राम गांजा, 512 ग्राम अफीम बरामद, 3170 लीटर अवैध डीज़ल भी जप्त
बीकानेर। पुलिस की ओर से आज जिले भर में एरिया डॉमिनेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने एक ईनामी बदमाश और एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने एनडीपीएस मामलों में 5 आरोपी भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाए।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि 400 पुलिस कर्मियों की 20 टीमों ने जिले में 25 स्थानों पर कार्रवाई की। इस अभियान में कुल स्थाई वारंटी, भगौड़े और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें ईनामी अपराधी मुरलीधर उर्फ मूलाराम निवासी और सदर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद इरफान उर्फ मोडिया निवासी कूचीलपुरा शामिल है। वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के 4 मामलों में 5 आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में पुलिस थाना नयाशहर क्षेत्र में की गई कार्रवाई में 12 ड्रमों में 3170 लीटर अवैध डीज़ल में पिकअप जप्त की है। साथ ही 25 किलो डोडा-पोस्त, 294 ग्राम गांजा व 512 ग्राम अफीम जप्त की है।