बीकानेर। करीब 20 दिनों पहले डीआरएम ऑफिस के सामने चैन स्नैचिंग करने वाले दो चैन स्नैचर को कोटगेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस दोनों आरोपियों के पास से महिला से छीनी गई सोने की चैन भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी राहुल उर्फ कालू भार्गव निवासी रायसिंह नगर और आजयकुमार मिरासी निवासी भोमपुरा, गंगानगर हैं। दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कोटगेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विश्वजीतसिंह, हैड कांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल सुभाष, कांस्टेबल अमृतलाल, कांस्टेबल संपतलाल, कांस्टेबल सोनू शर्मा, कांस्टेबल मांगीलाल।